Ahead of Crucial By Elections in Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav and Mayawati are seem to be in big trouble as the CBI probes the two cases involving both the leaders under corruption. After CBI, ED gets involved and files case against the most trusted bureaucrats of Mayawati and Akhilesh Yadav.
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने से पहले ही सपा बसपा पर सीबीआई और ईडी का शिकंजा मजबूत होता जा रहा है । जहां एक तरफ मायावती अपने सरकार में हुए चीनी घोटाले में बुरी तरह से फंसती नजर आ रही है तो वहीं अखिलेश यादव के सहयोगियों के नाम खनन घोटाले में सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है । अब सीबीआई के बाद ईडी ने इनके खास पर शिकंजा कसा है जिससे खतरे में अखिलेश यादव और मायावती आ गए है ।
#Akhileshyadav #Mayawati #ED